तो देर न करो और इस सुहाने अवसर का लाभ उठाये .

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत के सूचना मंत्री मियां इफ्तखार हुसैन के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते के दौरान हुई मूसलधार बारिश से अनेक नदियों के तटबंध टूट गए हैं। प्रांत की राजधानी पेशावर, चारसद्दा और नौशेरा जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
तीस लाख की आबादी वाले पेशावर शहर का संपर्क लगातार तीसरे दिन भी मुल्क के अन्य हिस्सों से कटा रहा। कोहिस्तान जिले में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे 200 चीनी नागरिक भी फंसे हुए हैं। प्रांत में आठ सौ से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
उधर ,पंजाब प्रांत में 50 लोग मारे गए हैं, जबकि पाक अधिकृत कश्मीर में 30 के मारे जाने की खबर है। स्वात नदी में आए उफान से इसके किनारे स्थित अनेक मकान और होटल ढह गए हैं। बाढ़ से लाखों एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। जगह-जगह सड़कें टूटने से राहत कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Copyright © KYA HO RAHA HAI | Blogger Theme by BloggerThemes