Friday, April 30, 2010

18 सुंदरियों में आखिर कौन बनेगी मिस इंडिया?

मिस इंडिया का ताज आखिर किसके सिर बंधेगा इसका फैसला 30 अप्रैल को हो जाएगा। विजेता कौन होगा इसके लिए वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 30 अप्रैल को होने वाले फाइनल राउंड के बाद मिस इंडिया 2010 का फैसला हो जाएगा।

मिस इंडिया क्राउन पाने वाली पहली तीन सुंदरियों के लिए फिएट लिनिया कार ईनाम के रूप में मिलेगी और इसके साथ ही इस बार इन सुंदरियों के पास बॉलीवुड में रोल पाने का अवसर भी मिलने जा रहा है। मिस इंडिया 2010 की विजेता इन 18 सुंदरियों में से चुनी जाएंगी।

Aeshra Patel

1 ऐश्रा पटेल

Alisha-Pekha

2 अलिसा पेखा

Anjali Raut

3. अंजली राउत

Anshu Malik

4. अंशु मलिक

Ashima Jain

5.अशिमा जैन

Dimple Patel

6. डिंपल पटेल

Gurpreet Bedi

7.गुरप्रीत बेदी

Jinal Pandya

8.जीनल पंडया

Krithika Babu

9. कृतिका बाबू

Malvika Raaj

10.मालविका राज

Manasvi Mamga

11.मानसवी ममगई

Neha Hinge

12.नेहा हिंगे

Nicole Alvares

13. निकोल अल्वारेज



nicolefaria_288

14. निकोल फारिया



Pearl Verma

15. पर्ल वर्मा



Rohini Mukherji

16. रोहिणी मुखर्जी



Tahira-Kochhar

17.ताहिरा कोचर

Unnatii-Davara

18.उन्नति दावेरा

missindia 2010



आपके हिसाब से इन 18 खूबसूरत लड़कियों में से इस मिस इंडिया 2010 का खिताब कौन जीत सकता है? अपने जवाब हमें लिख भेजें


‘हाउसफुल’

रेटिंग : ***



Housefulनिर्देशक: साजिद खान



निर्माता : साजिद नाडियाडवाला



कलाकार: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अजरुन रामपाल, दीपिका पादुकोण, लारा दत्ता, जिया खान, बोमन ईरानी, रणधीर कपूर



संगीत : शंकर एहसान लॉय



गीत : समीर, अमिताभ भट्टाचार्य



बैनर : साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट



निर्देशक साजिद खान की ‘हाउसफुल’ एक रोमांटिक कॉमेडी है। फिल्म में अक्षय को भले ही हर जगह हारते दिखाया गया हो, लेकिन अपने लटके-झटकों की बदौलत फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जीत हासिल कर सकती है। कॉमेडी पसंद करने वाले दर्शकों को यह फिल्म निश्चित ही पसंद आएगी। हालांकि फिल्म में नया कुछ नहीं है लेकिन अक्षय कुमार और रितेश देशमुख का उम्दा अभिनय फिल्म की जान है। बोमन ईरानी और अजरुन रामपाल ने अपने हिस्से का काम संजीदगी से किया है। दीपिका, लारा और जिया ने फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाया है।



एक अनलकी इंसान जब दूसरे लोगों से जुड़ता है तो कैसे उनकी किस्मत भी बदकिस्मती में बदल जाती है। पूरी फिल्म इसी थीम पर है। आरुष (अक्षय कुमार) मकाऊ के कैसिनो में काम करता है। उसे लोग पनौती मानते हैं क्योंकि उससे जुड़ने वाले हर इंसान की जिंदगी में कुछ ना कुछ गलत होने लगता है। इसी कारण उसकी पहली गर्लफ्रेंड उसे छोड़कर चली जाती है जिसके बाद वह लंदन अपने दोस्त बॉब (रितेश देशमुख) के यहां आ जाता है। यहां बॉब और हेतल उसका विवाह देविका (जिया खान) करा देते है जो अमीर है। लेकिन हनीमून पर आरुष देविका को उसके बॉयफ्रेंड के साथ देख लेता है और विवाह टूट जाता है। आहत आरुष जब समुद्र में डूबकर मरने जाता है तो यहां उसे सेंडी (दीपिका पादुकोण) बचा लेती है। दोनों में प्यार हो जाता है लेकिन सेंडी का भाई मेजर कृष्णा (अजरुन रामपाल) पहले आरुष को परखना चाहता है और वह भी लंदन मिलने चले आता है। उधर हेतल अपने पिता बटुक पटेल (बोमन ईरानी )को नाना बनने की झूठी खबर दे देती है और वह भी लंदन चले आता है। इसके बाद फिल्म में एक झूठ को छुपाने के लिए कई झूठ बोले जाते हैं और यहां से फिल्म में कई तरह के ट्विस्ट आते हैं, अंत में आरुष की किस्मत सही रास्ते पर आ जाती है।



फिल्म में अक्षय कुमार ने उम्दा अभिनय किया है। रितेश देशमुख ने भी काफी मेहनत की है। बोमन ईरानी हाउसफुल में कॉमेडी के फुल डोज में हैं। लारा और जिया ने बिकनी पहनने में कोई झिझक नहीं दिखाई है। फिल्म अश्लीलता और फूहड़पन से दूर है इसके लिए निर्देशक साजिद खान की तारीफ की जा सकती है। भले ही फिल्म में कॉमेडी के नाम पर नया कुछ नहीं हो लेकिन इस फिल्म में कई ऐसी बातें है जो सिनेमाहॉल में दर्शक का भरपूर मनोरंजन करती हैं।



फिल्म का गीत-संगीत बेहतर है और कोरियोग्राफी भी शानदार है। फिल्म में लावारिस का चर्चित गीत अपनी तो जैसे तैसे को नए रूप में प्रस्तुत किया गया है। अगर आप अक्षय कुमार की फिल्मों को पसंद करते है और रोमांटिक कॉमेडी फिल्म देखने का शौक रखते हैं, तो यह फिल्म आपको पसंद आ सकती है। आईपीएल के खुमार के बाद ‘हाउसफुल’ सिनेमा हालों को हाउसफुल कर सकती है।

अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस

दुनिया भर के मजदूरों के लिए एक मई का दिन खास मायने रखता है। क्योंकि, इस एक दिन ही सही पर वैश्विक मंच पर एक सुर में कम से कम उनके अधिकारों, हितों और जिंदगी की बात तो की जाती है। विश्व के कई देशों में 1 मई को अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन सार्वजनिक अवकाश होता है। अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस की शुरूआत मुख्य रूप से ब्रिटेन में आद्योगिक क्रांति के दौरान हुए "एट ऑवर डे" मूवमेंट के आधार पर हुई थी। ब्रिटेन सहित पूरी दुनिया में मजदूरों से उद्योगों में 10-16 घंटे तक काम कराया जाता था। उस दौरान मजदूरों की दशा काफी दयनीय थी और उन्हें सिर्फ काम और काम में ही झोंक कर रखा जाता था।

रॉबर्ट ओवेन ने 1810 में मजदूरों के हक में आवाज बुलंद करते हुए एक दिन में सिर्फ 10 घंटे काम कराए जाने की मांग की। बाद में 1817 में उन्होंने इसमें बदलाव करते हुए "एट ऑवर डे" यानि एक दिन में सिर्फ आठ घंटे काम कराने की बात करते हुए एक नई अवधारण को रखा। उन्होंने "एट ऑवर लेबर, एट ऑवर रिक्रिएशन और एट ऑवर रेस्ट" यानि "आठ घंटे काम, आठ घंटे मनोरंजन और आठ घंटे आराम" का नारा दिया। रॉबट ओवेन के "एट ऑवर डे मूवमेंट" का असर धीरे-धीरे पूरी दुनिया पर पड़ा

Wednesday, April 28, 2010

शोएब सानिया के खिलाफ दायर याचिका खारिज


एक पाकिस्तानी अदालत ने शोएब मलिक और उनकी पत्नी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के खिलाफ सियालकोट में आयोजित स्वागत समारोह में जश्न मनाने के दौरान कई नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए मामले का पंजीकरण करने की एक याचिका की मांग को खारिज कर दिया।

शेख हसन शिराज नाम के एक व्यक्ति ने लाहौर उच्च न्यायालय में दायर याचिका में आरोप लगाया था कि जोड़े ने 2000 के अध्यादेश(आडम्बर पूर्ण प्रदर्शन और व्यर्थ खर्च का निषेध)और दहेज और 1976 की विवाह कार्य और उपहार प्रतिबंध अधिनियम का महंगे उपहार स्वीकार कर नियमों का उल्लंघन किया है।

शिराज ने यह भी आरोप लगाया था कि एक शादी समारोह में एक से अधिक व्यंजन परोसने पर लगे प्रतिबंध का भी सियालकोट में 25 अप्रैल को आयोजित स्वागत समारोह में उल्लंघन किया गया था।



उसने आरोप लाया था कि समारोह के आयोजकों ने ऐसे समारोहों में बिजली के सीमित उपयोग के नियमों का उल्लंघन किया।


Tuesday, April 27, 2010

ससुराल में खुश नहीं हैं सानिया

sania
कराची। शादी के बाद पहली बार पाक पहुंचीं सानिया यहां पर खुश नहीं हैं। एक के बाद एक परेशानियों के कारण सानिया मिर्जा यहां काफी असहज महसूस कर रही हैं। दरअसल सानिया और शोएब पाकिस्तान में जहां भी गए, वहां पर लोगों की बेतहाशा भीड़ ने उनके कार्यक्रम में खलल पैदा किया। लोग इन दोनों की एक झलक पाने के लिए बेकरार हैं। इस पर दावते-वलीमा में बदइंतजामी और शोएब मलिक के खिलाफ याचिका ने इन परेशानियों में और इजाफा कर दिया है।

Sunday, April 25, 2010

वलीमा कवरेज :शोएब ने मीडिया से मांग 35 मिलियन

 Shoaib Malik
पाक के सियालकोट में आज शोएब और सानिया निकाह के बाद दावत -ए -वलीमा दे रहे हैं। लेकिन पाक मीडिया से इस तरह की खबर निकलकर आ रही है कि शोएब मलिक ने पाकिस्तान के दो बड़े मीडिया हाउस से इस दावत ए वलीमा की कवरेज के लिए 35 मिलियन की डिमांड की है। हालांकि यह समझौता नहीं हो पाया है। उधर शोएब के ब्रदर इन लॉ ने कहा है कि दावत- ए- वलीमा के कार्यक्रम में मीडिया को दावत ए वलीमा की कवरेज के लिए नहीं बुलाया जा रहा है ।

उधर पाक मीडिया के कुछ चैनलों का कहना है कि सानिया मिर्जा स्थानिय पाक मीडिया से बात नही कर रही है क्योंकि उनका कहना है कि एक भारतीय टीवी चैनल से सानिया का इस संबंध में कांट्रेक्ट है इसलिए वह कोई बात फिलहाल नहीं कर सकती है।



उधर सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा और उनकी बहन अनुम मिर्जा परिवार के 12 सदस्यों के साथ इस दावत ए वलीमा में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। इमरान मिर्जा ने स्थानिय मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वह यहां आकर बेहद अच्छा फील कर रहे हैं और उन्होंने उम्मीद जताई है कि सानिया और शोएब का विवाह बेहद सफल रहेगा।






Saturday, April 24, 2010

पाकिस्तानी पहुँची सानिया भाभी

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा अपने पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ भारत से पाकिस्तान पहुँच गई हैं.
पति और पत्नी जब मुंबई से कराची पहुँचे तो जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सिंध प्रांत के खेल मंत्री मोहम्मद अली शाह, मुख्यमंत्री के सलाहकार राशिद रब्बानी, वक़ार मेहदी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया.
सानिया ने पत्रकारों को बताया कि वे पहली बार कराची पहुँची हैं और उन्हें यहाँ पहुँच कर बहुत अच्छा लगा रहा है.
खेल मंत्री ने नव विवहित जोड़े को फूल और सिंधी अजरक यानी चादर तोहफ़े में दी. सानिया और शोयब जब विमान से उतरे तो उस समय हज़ारों लोग दोनों की एक झलक देखने केलिए बेताब थे.
बड़ी संख्या में लोग हवाई अड्डे पर पहुँचे. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे और पत्रकारों सहित किसी को भी शोएब और सानिया से मिलने नहीं दिया गया.

विशेष सरकारी अतिथि

शोएब और सानिया के प्रशंसकों ने हाथों में बैनर और प्ले कार्ड उठाए हुए थे जिन पर ‘पाकिस्तान की बहू का इस्तक़बाल’, ‘सानिया ज़िंदाबाद’ और ‘शोएब ज़िंदाबाद’ जैसे नारे दर्ज थे.
लोगों ने दोनों के देखने के लिए काफी कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी.
दोनों कुछ घंटे हवाई अड्डे पर रहने के बाद इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए. सानिया के साथ भारत से उनकी माँ भी पाकिस्तान पहुँची हुई हैं.
शोएब ने पत्रकारों को बताया कि वे करीब एक हफ्ते तक पाकिस्तान में रहेंगे जिसके बाद में दुबई जाएँगे.
उधर प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी ने सरकारी अधिकारियों को आदेश दिया है कि सानिया और शोएब को इस्लामाबाद पहुँचने पर विशेष सरकारी अतिथि का दर्जा दिया जाए.
सानिया और शोएब इस्लामाबाद के बाद शोएब के शहर सियालकोट जाएँगे जहाँ 25 अप्रैल को रिसेप्शन होगा.
ग़ौरतलब है कि सानिया और शोएब का निकाह कई विवादों के बाद 12 अप्रैल को हैदराबाद में हुआ था.

सानिया- शोएब पाकिस्तान पहुंचे

Sania Mirza
निकाह के बाद पहली बार भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और पाक क्रिकेटर शोएब मलिक आज गुरूवार को पाकिस्तान पहुंच गए है। कराची एयरपोर्ट पर जैसे ही दोनों युगल पहुंचे लोग उनको देखने के लिए उमड़ पड़े। एयरपोर्ट पर उपस्थित तमाम फैंस ने दोनों की एक झलक अपने कैमरे में कैद करने का प्रयास किया। पाक मीडिया में भी दोनों को पहली बार पाकिस्तान में एक साथ देखकर कवरेज की खासी होड़ देखी गई।

कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उपस्थित सैकड़ो फैंस ने सानिया के स्वागत में बैनर लगा के रखा था जिस पर लिखा हुआ था वेलकम पाकिस्तान डॉटर इन लॉ। गौरतलब है कि दोनों युगल ने भारत के शहर हैदराबाद में 12 अप्रैल को निकाह किया था और 15 अप्रैल को भारत में दावत - ए- वलीमा का कार्यक्रम हुआ था। दोनों अब पाकिस्तान पहुंच गए है जहां 25 तारीख को सियालकोट तथा 27 अप्रैल को लाहौर में दावत- ए- वलीमा का आयोजन किया जाएगा। इस दावत - ए - वलीमा में लगभग 1200 मेहमानों के आने की संभावना जताई जा रही है।

सानिया सरनेम नहीं बदलेगी

Saniaपाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी के बाद भी सानिया अपना सरनेम नहीं बदलेगी और सानिया मिर्जा के नाम से ही जानी जाएंगी ।

अपने पति शोएब के साथ ‘पीपुल’ मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सानिया ने कहा ,‘‘ चाहे जो भी हो, मैं सानिया मिर्जा ही रहूंगी । हो सकता है कि बाद में उनका नाम जोड़ूं ।’’उसने कहा कि वे दुबई में पाम जुमैरा में रहेंगे । उसने कहा,‘‘मेरे पति चाहते हैं कि हम पाम जुमैरा में रहे। मुझे इससे कोई ऐतराज नहीं है ।’’



इस युगल ने कहा कि पहली कुछ मुलाकातों के बाद उनकी मुहब्बत टेलिफोन के जरिये परवान चढ़ी । सानिया ने कहा,‘‘हम एक दूसरे को लगातार एसएमएस करते थे और फिर फोन पर घंटों बातें करने लगे । यही से हमारा इश्क परवान चढा ।’’



सानिया ने कहा कि उनकी मां हमेशा उनसे कहती थी कि वह फोन पर काफी पैसा बर्बाद करती है। उसने कहा,‘मैं अपनी मां से कहती थी कि यह बर्बादी नहीं है।’’शादी को लेकर हुए विवाद के बारे में दोनों ने कहा कि इससे वे और करीब आ गए हैं ।




उसने कहा ,‘‘मेरे माता पिता को धन्यवाद जिन्होंने शोएब का पूरी तरह साथ दिया जब वह हमारे परिवार का सदस्य भी नहीं था । इससे हम सभी और करीब आ गए ।’’



शोएब ने कहा कि उसे सानिया के प्यार पर पूरा भरोसा है । उसने कहा,‘‘सानिया को हमेशा से सच पता था । हम साथ थे और वे लोग हमारे करीब थे जो हमसे प्यार करते हैं ।’’




Friday, April 23, 2010

भज्जी पर मेरी नजर..उफ्..!

harbhajan geeta basraगीता बसरा और हरभजन सिंह के बीच ‘ईलू-ईलू’ की खबरें हैं। इसकी पुष्टि आईपीएल मैचों के दौरान गीता की मौजूदगी से भी होती है। हालांकि गीता अभी भी इसे महज दोस्ती करार देती हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में यह चर्चा जोरों पर है कि क्रिकेटर हरभजन सिंह और अभिनेत्री गीता बसरा साथ-साथ हैं। इस बारे में पहले भी चर्चा उठती रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।

इस कड़ी में पिछले एक माह में गीता की गतिविधियों से इन चर्चाओं को और बल मिला, जिसके अब पुख्ता सबूत भी हैं। सबसे पहले तो आईपीएल के तीसरे संस्करण में गीता उन सभी मैचों में उपस्थित रहीं, जिनमें हरभजन खेले हैं। स्टेडियम में गीता को विशिष्ट सीट प्रदान की गई और हरभजन के प्रत्येक चौके-छक्के या विकेट पर गीता को उनका उत्साह बढ़ाते देखा गया। सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि गीता को मैच के बाद होने वाली पार्टियों में भी देखा गया।



इस बारे में जब गीता बसरा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं हरभजन को अच्छे से जानती हूं, लेकिन मैं अपने संबंधों को दोस्ती का नाम ही दूंगी। यह भी सच है कि मैं हरभजन के प्रत्येक मैच में उपस्थित रही हूं, लेकिन इसकी वजह यह नहीं कि हरभजन अच्छे दोस्त हैं।



मैं टी20 की मुरीद हूं और मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करती हूं। हरभजन से मेरी दोस्ती कितनी गहरी है या मेरी निगाह में वह कैसे इंसान हैं, इस पर मैं बात नहीं करना चाहती। मैं नहीं चाहती कि मेरी व्यक्तिगत जिंदगी पर सार्वजनिक चर्चा हो। मैं मुंबई काम करने आई हूं और शादी का अभी कोई इरादा नहीं है।’

Thursday, April 22, 2010

शोएब-सानिया के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश

हैदराबाद की एक कोर्ट ने शोएब-सानिया और उनके विवाह से जुड़े 12 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस को जांच कर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। इन पर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप है। इधर, सितारा जोड़ा पाकिस्तान जाने की तैयारी में है। लाहौर में 25 अप्रैल को होने वाले उनके वलीमा की तैयारी शुरू हो चुकी है।

शहर के एक मुस्लिम संगठन की शिकायत पर जिले की एक अदालत ने बंजारा हिल्स पुलिस एसएचओ से मामले की तहकीकात कर 26 मई तक रिपोर्ट देने को कहा है।

याचिकाकर्ता ने मंगलवार को दायर अपील में शोएब, सानिया, आयशा, इमरान मिर्जा, पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन, दो काजियों सहित कुल 14 लोगों पर मुसलमानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। याचिका में कहा गया है कि, ‘पहले शोएब ने कहा उसने आयशा से कभी शादी नहीं की, लेकिन बाद में तलाक भी दे दिया। आधिकारिक तलाक हुआ नहीं, लेकिन इन 14 लोगों ने घोषित कर दिया कि तलाक हो गया है। इससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हरुई। काजियों ने तलाक करवाने में अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है।’

वलीमा में होगी सिर्फ एक डिश

सानिया-शोएब के 25 अप्रैल को होने वाले वलीमा (दावत) में 1200 से ज्यादा मेहमान शरीक होंगे। दावत की खास बात होगी कि इसमें मेहमानों को सिर्फ एक डिश परोसी जाएगी। यह जानकारी होटल के सूत्रों ने दी है। एक-दो दिन में सानिया-शोएब के पाकिस्तान पहुंचने की संभावना है।

Tuesday, April 20, 2010

सानिया-शोएब: लाहौर में दावत -ए -वलीमा 27 को

लाहौरभारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और पाक क्रिकेटर शोएब मलिका का पाकिस्तान में दावत -ए -वलीमा 27 तारीख को होना तय हुआ है। शोएब का उनका पासपोर्ट हैदराबाद पुलिस ने सौंप दिया है इस तरह से अब वे सानिया को लेकर पाकिस्तान जा सकते हैं। गौरतलब है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिका का निकाह 12 अप्रैल को हैदराबाद के होटल ताज कृष्णा में हुआ था।



शोएब के ब्रदर इन लॉ इमरान जफर ने कहा है कि शोएब के होम टाउन में 25 अप्रैल को दावत -ए- वलीमा होगा इसके साथ ही लाहौर में भी 27 तारीख को बेहद शानदार रिसेप्शन रखा गया है।



निकाह के बाद पहली बार जाएंगी पाकिस्तान



सानिया मिर्जा निकाह के बाद पहली बार पाकिस्तान जाएंगी। पाक में दोनों होने वाले दावत -ए -वलीमा में लगभग १क्क्क् मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है।

बाढ़ का कहर, सड़क पर बिछी लाशें

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में बाढ़ से मची भयंकर तबाही का मंजर तस्वीरों में।


1



2



3



5



6



7



8



4


Sunday, April 18, 2010

सुनंदा पुष्कर ने रॉन्देवू में हिस्सेदारी छोड़ी

मुंबई/नई दिल्ली। आईपीएल की नई फ्रेंचाइची कोच्चि में हिस्सेदारी पर उठे विवाद के बाद सुर्खियों में आईं सुनंदा पुष्कर आखिरकार अपनी हिस्सेदारी छोड़ दी है। सुनंदा के वकील आशीष मेहता ने बताया कि सुनंदा ने अपनी मर्जी से हिस्सेदारी छोड़ी है। यह उनका खुद का फैसला है और इसका विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि कोच्चि फ्रेंचाइची के मालिक रॉन्देवू स्पोर्टस में रॉन्देवू को 25 फीसदी फ्री हिस्सेदारी दी गई थी। इसमें सुनंदा का हिस्सा अकेले 17 फीसदी यानि लगभग 70 करोड़ रूपए था। इस हिस्सेदारी को सुनंदा की स्वेट इक्विटी बताया जा रहा था। सुनंदा और विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर की नजदीकियों के कारण इस हिस्सेदारी को लेकर बवाल उठ खड़ा हुआ था। कहा जा रहा था कि इन नजदीकियों के कारण ही सुनंदा को रॉन्देवू में इतनी बड़ी हिस्सेदारी दी गई। सुनंदा को थरूर को भावी पत्नी के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार थरूर ने सुनंदा को शादी के लिए प्रपोज भी किया है। हालांकि, सार्वजनिक तौर पर थरूर इस बात से इनकार कर रहे हैं।

कंपनी एक्ट का उल्लंघन
इस बीच रॉन्देवू में सुनंदा के फ्री शेयर को कंपनी एक्ट का उल्लंघन विवाद में भी फंस गया था। टैक्स विशेषज्ञों के अनुसार सुनंदा को 17 फीसदी फ्री शेयर देना कंपनी एक्ट 1956 का उल्लंघन है। कंपनी एक्ट के अनुसार किसी भी पार्टनर को 15 फीसदी से अधिक के शेयर नहीं दिए जा सकते। इसके साथ ही जब तक कंपनी को एक साल पूरा नहीं हो जाता वो किसी को भी फ्री शेयर नहीं दे सकती। ऎसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर सुनंदा को 17 फीसदी की फ्री हिस्सेदारी कैसे मिली।

कोच्चि टीम के हिस्सेदार :

रॉन्देवू- 25 फीसदी फ्री हिस्सेदारी
रॉन्देवू- एक फीसदी
ऎंकर- 27 फीसदी
परनी - 26 फीसदी
फिल्म वेव्स- 12 फीसदी
आनंद श्याम- 8 फीसदी
विवेक वेणुगोपाल- एक फीसदी

कोच्ची पर कलह

http://hindi.patrika.com/shashi-tharoor-Lalit-modi/images/mid.jpg

Thursday, April 15, 2010

सानिया-शोएब निकाह : आज दावत- ए- वलीमा

हैदराबाद में आज गुरुवार को शाम 7 बजे से सानिया और शोएब के निकाह की दावत पार्टी दी जाएगी । इस दावत- ए- वलीमा में शामिल होने के लिए लगभग एक हजार मेहमानों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है।



कहां पर होगा दावत -ए -वलीमा



सानिया और शोएब का खास दावत- ए -वलीमा आज शाम को 7 बजे से हैदराबाद के होटल ताज कृष्णा में होगा। यह 7 बजे से शुरु होने के साथ ही देर रात 12 बजे तक चलेगा।



गौरतलब है कि सानिया मिर्जा का निकाह 12 अप्रैल को इसी होटल में हुआ था। 13 तारीख को सानिया के घर मेंहदी की रस्म थी और कल 14 तारीख को संगीत का खास कार्यक्रम रखा गया था।



बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल होंगी



सानिया -शोएब के दावत- ए -वलीमा में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। सलमान खान अपने भाईयों के साथ इस खास पार्टी में शामिल होकर इसकी रौनक बढ़ाएंगे वहीं सानिया के पसंदीदा अन्य कलाकार भी इसमें शामिल होंगे।



पेश भूपति भी आएंगे



टेनिस में सानिया के जोड़ी दार रह चुके भारतीय टेनिस खिलाड़ी पेश और भूपति भी खास मेहमानों की सूची में शामिल है।



पाक से भी आए मेहमान



सानिया की इस खास पार्टी में शामिल होने के लिए पाक से भी कई खास लोग आ रहें है जिसमें पाक क्रिकेट टीम से जुड़े सदस्य, शोएब के अन्य खास रिस्तेदार और पाक राजनीति से जुड़े खास लोग भी आ रहे है। जरदारी और गिलानी की तरफ से सानिया और शोएब मलिक के लिए भेजा गया खास तौहफा भी इस पार्टी का प्रमुख आर्कषण रहेगा।

भारत और लंदन के बीच सभी फ्लाइट रद्द

भारत और लंदन के बीच की सभी हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। लंदन के सभी एयरपोर्ट इस वक्त बंद कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि आईसलैंड में एक ज्वालामुखी के फटने के कारण जो धुआं आकाश में आ गया है उसके चलते यह फैसला लिया गया है।

कहां फटा है ज्वालामुखी

यह ज्वालामुखी आईसलैंड में फूटा है और इसका धुआं आकाश में अधिक मात्रा में फैल जाने के कारण यह फैसला लिया गया है।

Wednesday, April 14, 2010

प. बंगाल में चक्रवात, 31 की मौत

पश्चिमी बंगाल के बांग्लादेश की सीमा से लगते दिनाजपुर जिले में रात में आए तूफान से कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए ।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पीके दत्ता ने बताया कि कल मध्य रात्रि को आए तूफान से सबसे अधिक 18 जानें दिनाजपुर जिले के करनदीघी ब्लॉक में गईं जबकि आठ लोग रायगंज में मारे गए।

तीन लोग हेमताबाद में और दो लोग कालीगंज में मारे गए । दो अन्य ब्लॉक..इटाहर और चकुलिया आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं ।दत्ता ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि जिले के दूरदराज के क्षेत्रों से तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है ।

नागरिक सुरक्षा मंत्री श्रीकुमार मुखर्जी ने बताया कि रायगंज में मुख्य पुलिस बैरक ध्वस्त हो गई और मकानों पर पड़ीं टीन की छतों के उड़ जाने से बहुत से लोग घायल हो गए।उन्होंने कहा कि तूफान से हजारों पेड़ उखड़ गए जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ और राष्ट्रीय राजमार्ग..34 कई घंटों तक अवरुद्ध रहा ।

सूत्रों के अनुसार 100 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है । लगभग 50 हजार मकान नष्ट हो गए और सैकड़ों लोग बेघर हो गए उन्होंने कहा कि तूफान की चपेट में आए ज्यादातर घर मिट्टी के बने थे इसलिए हताहतों की संख्या ज्या

चीन में भूकंप,400 से ज्यादा की मौत

untitled2_288किंघाई. चीन के कब्जे वाले तिब्बती पठार के दूरदराज वाले क्षेत्न में आज आए 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप से मरने वालों की संख्या 400 तक पहुंच गई है। इस त्नासदी में 10 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं । चीन के सरकारी टेलीविजन चैनल ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया कि भूकंप से 400 लोगों की मौत हो गई तथा करीब 10 हजार लोग घायल हुए हैं। भूकंप में धराशायी हुए मकानों के मलबे में दबकर ही अधिकतर लोग हताहत हुए हैं।

चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार किंघाई प्रांत के यूशु नगर क्षेत्न में तेज भूकंप के बाद आए कई झटकों के कारण ईंट से बने मकान धराशायी हो गए। क्षेत्न में राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना को रवाना कर दिया गया है।

उन्होंने बताया "मैंने हर जगह घायल लोगों को देखा है। हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या अब यह है कि हमारे पास टैंटो, चिकित्सा उपकरण,दवाइयों और चिकित्साकर्मियों की कमी है। "

अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्न को किंघाई प्रांत से अलग करने वाले पर्वतीय क्षेत्न में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई।

भूकंप का केंद्र तिब्बत में काम्बो से 240 किलोमीटर उत्तर पशिमोत्तर तथा किंघाई के गोलकुंड नगर से 380 किलोमीटर दक्षिण दक्षिणपूर्व में जमीन से 47 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

इस क्षेत्न के दक्षिण और पूर्व में चरवाहों की बस्तियां और बौद्ध मठ स्थित हैं, जबकि क्षेत्न से उत्तर और पश्चिम का क्षेत्न निर्जन है। इससे पहले गत मंगलवार को इसी क्षेत्न में पांच की तीव्रता वाला भूकंप आया था। इस पठार क्षेत्न में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

शिन्हुआ ने बताया कि भूकंप से कई मकान,स्कूल और कार्यालय नष्ट हो गए। युशू में अधिकतर स्कूल हाल ही में बनाए गए थे।

फोटो फीचर : सानिया-शोएब निकाह

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (23) का सोमवार को यहां पाक क्रिकेटर शोएब मलिक (28) से निकाह हो गया। इस हाईप्रोफाइल शादी के रास्ते में लगातार पेश आ रही रुकावटों को देखते हुए दोनों के परिजनों ने 15 अप्रैल को तय कार्यक्रम तीन दिन पहले ही संपन्न करा लिया। निकाह से पहले स्थानीय पुलिस से बाकायदा अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया था ।

सानिया और शोएब दोनों ही निकाह के इस खास अवसर पर बेहद दिलकश नजर आ रहे थे। निकाह से जुड़े कुछ खास फोटो:














SANIA

ये हैं शोएब मलिक की 'आधी घरवाली'

सानिया मिर्जा से शादी करने के बाद शोएब मलिक की आधी घरवाली होंगी अनाम मिर्जा। अनाम सानिया की छोटी बहन हैं। जिस वक्त सानिया लाल जोड़ा पहने बंजारा हिल्स के घर से बाहर निकली सानिया की बहन जामुनी रंग की साड़ी में उनके साथ थीं। सानिया मिर्जा अपनी बहन से बेहद प्यार करती हैं, और टेनिस के बाद जो भी समय मिलता है वह अनाम के साथ ही गुजारती हैं। जिस वक्त सानिया मिर्जा की सोहराब से सगाई हुई थी उनकी बहन पूरे समय उनके साथ रही थीं।



" विकास " ने खास आपके लिए जुटाई सानिया की बहन यानी शोएब की साली 'आधी घरवाली' की कुछ खास तस्वीरें







3



2



1

कुछ ऐसा है सानिया का लिबास

सानिया मिर्जा का अब से कुछ देर होटल ताज कृष्णा में निकाह होने जा रहा है। आज दिन में 12 बजे के आस पास निकाह के लिए बेहद धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकली। उन्होंने इस दौरान लाल रंग की सुर्ख साड़ी पहन रखीं है। से वहीं साड़ी है जो उनकी मां ने अपने निकाह के समय पहनी हुई थी। दुल्हन के इस जोड़ें में वे बेहद खूबसूरत लग रही है। उनके गले में पोल्की का गहना है, माथे पर बिंदिया का टीका उनके रूप के आभामंडल को निखार रहा है।

आज जब वे बंजारा हिल्स स्थित अपने निवास से निकली तो उनके साथ गाड़ी में उनके पिता भी सवार थे। सात गाड़ियों का सानिया का काफिला ताज डेक्कन के रास्ते होटल ताज कृष्णा पहुंच गई है। यहीं सानिया और शोयब का निकाह दोपहर 1 बजे होना तय हुआ है।



सानिया-शोएब हुए एक दूजे के

हैदराबाद. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (23) का सोमवार को यहां पाक क्रिकेटर शोएब मलिक (28) से निकाह हो गया। इस हाईप्रोफाइल शादी के रास्ते में लगातार पेश आ रही रुकावटों को देखते हुए दोनों के परिजनों ने 15 अप्रैल को तय कार्यक्रम तीन दिन पहले ही संपन्न करा लिया। निकाह से पहले स्थानीय पुलिस से बाकायदा अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया था।


अब मंगलवार को मेहंदी की रस्म निभाई जाएगी, जबकि उसके अगले दिन संगीत का कार्यक्रम है। 15 अप्रैल को रिसेप्शन में एक हजार से ज्यादा मेहमानों के आने की उम्मीद है।

सोमवार सुबह सानिया की प्रवक्ता रूचा नायक ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि निकाह की रस्म कुछ ही देर में निभाई जाएगी। कुछ समय बाद मीडियाकर्मियों के जमघट के बीच सानिया अपने परिजनों के साथ सुर्ख जोड़े में जुबली हिल्स स्थित घर से बाहर र्आई और मर्सिडीज कार में बैठकर होटल ताज कृष्णा की तरफ रवाना हो र्गई। यह वही जोड़ा था, जिसे सानिया की मां ने 25 साल पहले अपने निकाह पर पहना था। शोएब ने मशहूर डिजाइनर शांतनु और निखिल द्वारा तैयार काली शेरवानी पहनी हुई थी।


दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई निकाह की रस्म करीब सवा घंटे तक चली। बाद में रूचा ने होटल के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों को बताया, ‘निकाह हो चुका है। कृपया नवविवाहित जोड़े के लिए दुआ करें।’ निकाह में सानिया को 61 लाख रुपए का हक मेहर अदा किया गया।

राहत की सांस :

शोएब के बहनोई इमरान जफर ने बताया कि सादगीभरे माहौल में हुए निकाह में वर पक्ष के 15 और वधू पक्ष के 35 लोग शामिल थे। उन्होंने कहा, ‘इतने विवादों के बाद निकाह संपन्न होने से हम राहत की सांस ले सकते हैं’। काजी के सामने सानिया और शोएब ने ‘कबूल है’ कहते हुए निकाहनामे पर दस्तखत किए। इसके बाद जौहर की नमाज अदा की गई। मेहमानों को लंच में हैदराबादी बिरयानी परोसी गई।

यहीं हुई थी सोहराब से सगाई :

सानिया ने पिछले साल 10 जुलाई को होटल ताज कृष्णा में ही अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से सगाई की थी। इस साल 28 जनवरी को दोनों ने एक-दूसरे को नापसंद करते हुए सगाई तोड़ ली थी। सोमवार को इसी होटल में सानिया ने शोएब से निकाह किया।


सानिया की आधिकारिक पीआरओ रूचा नॉयर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि निकाह की रस्म पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि आगे के अन्य कार्यक्रम से जुड़ी सूचना बाद में मीडिया को बताई जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले यह कहा जा रहा था कि 13 तारीख से मेंहदी की रस्म शुरु होगी और 15 तारीख को सानिया का निकाह होगा। इससे पहले आज दोपहर को 12 बजे के आसपास बंजारा हिल्स स्थित अपने निवास से मर्सिडीज में सवार होकर निकाह के लिए होटल ताज कृष्णा के लिए रवाना हुई थी।

वे लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी और जैसे ही वे अपने घर से निकली ढोल ताशे बज रहे थे। उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहन रखीं है, इस लिबास पर खास चांदी का काम किया गया है। गले में पारंपरिक पोलकी का हार, माथे पर टिका पहनें सानिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

61 लाख मिला हक मेहर - सानिया-शोएब मलिक के निकाह में 61 लाख रुपए हक मेहर के तौर पर मंजूर किया गया है।

सानिया मिर्जा ने पहना सुर्ख लाल जोड़ा - सानिया मिर्जा अपने निकाह पर अपनी मां की उस साड़ी को पहना जो उनकी मां ने अपने निकाह के समय 25 साल पहले पहनी थी।

काली शेरवानी शोएब मलिक- सानिया के दूल्हें मियां शोएब मलिक निकाह के खास अवसर पर निखिल-शांतनु के द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस को पहना ।


बेहद खास मेहमान ही आज शामिल - निकाह में दोनों परिवारों से जुड़े कुछ बेहद करीब लोग ही शामिल । इस बात की संभावना है आज होने वाले निकाह में मेहमानों की संख्या बेहद कम होगीं और सुरक्षा को देखते हुए बेहद खास लोग ही आज दोपहर होने वाले इस निकाह में शामिल हुए ।

कल मेंहदी और 15 को होगा रिसेप्शन - सानिया मिर्जा का आज निकाह होने के साथ ही मेंहदी का कार्यक्रम कल 13 तारीख को होगा और 15 को रिसेप्शन होगा।

12saniawedding3_1009_288