Wednesday, April 28, 2010

शोएब सानिया के खिलाफ दायर याचिका खारिज


एक पाकिस्तानी अदालत ने शोएब मलिक और उनकी पत्नी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के खिलाफ सियालकोट में आयोजित स्वागत समारोह में जश्न मनाने के दौरान कई नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए मामले का पंजीकरण करने की एक याचिका की मांग को खारिज कर दिया।

शेख हसन शिराज नाम के एक व्यक्ति ने लाहौर उच्च न्यायालय में दायर याचिका में आरोप लगाया था कि जोड़े ने 2000 के अध्यादेश(आडम्बर पूर्ण प्रदर्शन और व्यर्थ खर्च का निषेध)और दहेज और 1976 की विवाह कार्य और उपहार प्रतिबंध अधिनियम का महंगे उपहार स्वीकार कर नियमों का उल्लंघन किया है।

शिराज ने यह भी आरोप लगाया था कि एक शादी समारोह में एक से अधिक व्यंजन परोसने पर लगे प्रतिबंध का भी सियालकोट में 25 अप्रैल को आयोजित स्वागत समारोह में उल्लंघन किया गया था।



उसने आरोप लाया था कि समारोह के आयोजकों ने ऐसे समारोहों में बिजली के सीमित उपयोग के नियमों का उल्लंघन किया।


No comments:

Post a Comment