Sunday, May 2, 2010

सानिया से शादी शोएब की ख़ुशनसीबी..

sania33_288आपने ईद के चांद के बारे में पाकिस्तान से आने वाली ख़बरें सुनी और पढ़ी होंगी, जिनमें झगड़ा इस बात पर होता है कि चांद नज़र आ गया है या नहीं। जब कुछ लोग कहते हैं कि चांद नहीं, इस झगड़े का नतीजा यह निकलता है कि एक ही मुल्क और एक ही शहर में दो और कभी-कभी तीन ईदें भी हो जाती है और त्योहार का मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसा ही एक झगड़ा पाकिस्तान की सिक्ख बिरादरी में उठ खड़ा हुआ है।

30 मार्च को गुरुद्वारा पंजा साहब में पाकिस्तान, अमेरिका, हिंदुस्तान और कुछ दूसरे मुल्कों से आए हुए सिक्खों की एक मीटिंग हुई, जिसमें यह कहा गया कि सिक्खों के पुराने मज़हबी कैलेंडर ‘नानक शाही’ में किसी भी क़िस्म की तब्दीली करने से पहले दुनिया भर के सिक्खों के प्रतिनिधि बुलाए जाएं, जब वे किसी बदलाव पर राजी हो जाएं, तब ही इसका एलान किया जाए।

पाकिस्तान में 25 हजार से ज्यादा सिक्ख रहते हैं, जिनकी बहुतायत लाहौर हसन अब्दाल, इस्लामाबाद, स्वात, पेशावर और ननकाना साहब में रहती है। इनके मामलात की देखभाल के लिए 11 लोगों की एक कमेटी बनी हुई है, जो ‘पाकिस्तानी सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कहलाती है।

इस कमेटी के सरदार शाम सिंह हैं, उनका और कमेटी के दूसरे मेंबर रमेश सिंह और डॉक्टर सुरन सिंह के साथ ही अमेरिकन सिक्ख काउंसिल के डॉक्टर प्रीतलाल सिंह का भी यही कहना है कि हम पुराने नानक शाही कैलेंडर में किसी भी तरह का बदलाव बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपने सारे त्योहार पुराने कैलेंडर के हिसाब से ही मनाएंगे। यह झगड़ा कम होने की बजाय और बढ़ता ही नज़र आ रहा है।

अगर यह झगड़ा इसी तरह बढ़ता रहा, तो फिर सिक्ख भी अपने त्योहार एक दिन की बजाय अलग-अलग मनाएंगे और ईद का चांद नज़र आने या न आने पर हमारे यहां जिस तरह अलग-अलग ईदें होती हैं, वैसा ही मामला हिंदुस्तानी और पाकिस्तानी सिक्खों के बीच भी खड़ा हो जाएगा।

झगड़े की बातें एक तरफ़ रखते हुए आइए, एक ऐसे कॉलेज को याद करें, जो इस महीने 128 बरस का हो गया और जिससे इस इलाक़े में रहने वाले पुराने लोगों की बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं। यह बहावलपुर का क़िस्सा है, जहां 1882 में अपर ईजार्टन स्कूल क़ायम हुआ, जो सिर्फ़चार बरस के बाद कॉलेज बना दिया गया और उसका बहावलपुर के नवाब सर सादिक़ मोहम्मद ख़ान अब्बासी और पंजाब के उस व़क्त के गर्वनर सर रॉबर्ट ईज़र्टन के नाम को मिलाकर ‘सादिक़ ईजार्टन कॉलेज’ रख दिया गया। इस कॉलेज के पहले प्रिंसीपल बाबू प्रसन्न कुमार बोस बनाए गए, जो इससे पहले ढाका के जगन्नाथ कॉलेज में प्रिंसीपल थे।

इस कॉलेज के शुरू में टीचरों में मौलवी दीन मोहम्मद, राम रतन जी और मौलाना ज़मीयत अली शामिल थे उस व़क्त सिर्फ़ सात लड़कों को कॉलेज में दाख़िला मिला था और अब 128 बरस बाद इसमें चार हज़ार छात्र पढ़ते हैं और उन्हें पढ़ाने वालों की तादाद 150 है। सादिक ईजार्टन कॉलेज के कुछ पुराने विद्यार्थी इस व़क्त हिंदुस्तान में भी बिखरे हुए होंगे, क्योंकि बंटवारे के व़क्त यह कॉलेज 61 बरस का हो चुका था और यक़ीनन यहां के बहुत से विद्यार्थी हिंदुस्तान गए होंगे।

मुझे नहीं मालूम कि कॉलेज के इन पुराने विद्यार्थियों में से कोई तीन दिन के इस जश्न में शिरकत के लिए आ रहा है या नहीं, लेकिन इसके पुराने विद्यार्थी जहां भी होंगे, उन्हें अपने कॉलेज की सवासदी का जश्न मुबारक हो। मुबारकवादियों और फूलों से सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक का हर जगह स्वागत हुआ। जब वो हिंदुस्तान से आकर पाकिस्तान के कुछ शहरों में गए। कुछ लोगों का कहना है कि यह शोएब मलिक की ख़ुशनसीबी है कि उसकी शादी सानिया मिर्ज़ा से हुई।

अगर वो किसी पाकिस्तानी लड़की से शादी करते, तो अख़बारों में एक कॉलम की ख़बर लग जाती और उसके बाद कोई पूछता भी नहीं कि शादी किससे हुई। यहां पाकिस्तान में इस शादी पर करोड़ों का सट्टा हुआ और अब शायद इस बात पर सट्टा लग जाए कि इनकी शादी कब तक चलती है, लेकिन इस तरह की बात करना नए-नवेले जोड़े को यक़ीनन पसंद नहीं आएगा। सानिया अगर इस बात पर नाराज़ है, तो हमें इनसे कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए, एक ज्योतिष ने भविष्यवाणी की है कि इन दोनों के यहां चार बच्चे होंगे।

सुना है कि शोएब मलिक सानिया मिर्ज़ा को मिरी ले जाने का इरादा रखते हैं। मिरी हमारे यहां का ठंडा और पहाड़ी शहर है, जहां गर्मियों के दिनों में लोग सैर-तफ़रीह को जाते हैं। यूं समझें कि हमारे यहां का शिमला है। शहर के हंगामों से दूर मिरी में उपमहाद्वीप पर अंग्रेजी राज की यादगार के रूप में तीन चर्च मौजूद हैं। अंग्रेजों ने सिक्खों को शिकस्त देने के बाद पंजाब और आसपास के इलाकों, यानी हज़ारा और कश्मीर पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद इस इलाक़े के सबसे ऊंचे पहाड़ पर मिरी हिल स्टेशन की बुनियाद रखी।

उन्होंने शहर के बीच में होली ट्रिनिटी चर्च बनवाया था कि शहर को किसी यूरोपी शहर की शक्लोसूरत दी जा सके। अंग्रेजों की आमद से पहले यह इलाक़ा स्थानीय ईसाई क़बीले की मिल्कियत(स्वामित्व) में था और उसका नाम मसयारी था। इसके अलावा भी मिरी से जुड़ी हुई बहुत सी दास्तानें हैं। बहुत से इतिहासकारों का दावा है कि हज़रत मरियम (मदर मैरी) का कज़ार पिंडी पाइंट पर मौजूद है और इसी वज़ह से अंग्रेजों ने इस जगह को अपना केंद्र बनाया।

जबकि इन दावों की सच्चई को परखा नहीं जा सकता, क्योंकि इनसे जुड़े हुए ऐतिहासिक अधिकार उपलब्ध नहीं हैं, तो भी यह बात तो ज़रूर साफ़ हो जाती है कि मिरी ईसाइयों या अंग्रेजों ने आबाद किया था। मिरी के माल रोड पर ट्रिनिटी चर्च की तामीर 1850 में शुरू हुई थी और 1857 में यह मुकम्मिल हो गई थी और वहां पहली बार मज़हबी रस्में अदा की गई थीं। 150 बरस गुज़र जाने के बावजूद होली ट्रिनिटी चर्च आज भी बहुत अच्छी हालत में है।

हिंदुस्तान में भी होंगे छात्र पाकिस्तान के बहावलपुर में क़रीब 128 साल पहले 3 शिक्षकों और 7 छात्रों के साथ क़ायम हुए अपर ईजार्टन स्कूल में इस व़क्त 4000 छात्र पढ़ते हैं, और उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या है 150।

Saturday, May 1, 2010

मजदूर दिवस पर कुछ खास तस्वीरें

शनिवार को पूरी दुनिया में मजदूर दिवस मनाया जा रहा है। मशीनों के इस युग में आज भी मजूदरों को काफी खतरनाक हालातों में काम करना पड़ता है। काम के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में हताहत हुए मजदूरों के परीजनों को पूरा मुआवजा नहीं मिलता। यही कारण है कि पूरी दुनिया में मालिकों और मजदूरों के बीच हमेशा विवाद होता रहता है। मजदूर दिवस पर विभिन्न संगठनों ने पूरी दुनिया में प्रदर्शन किया है।



पेश हैं कुछ खास फोटो-



lebour



lebour



lebour



lebour



lebour



lebour



lebour



lebour


स्वात में शक्तिशाली विस्फोट,3 मरे

Swat
पाकिस्तान में स्वात के मिंगोरा इलाके में शनिवार को हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम तीन

लोग मारे गए तथा 12 घायल हो गए।

स्थानीय मीडिया के अनुसार यह विस्फोट मिंगोरा के सोहराब खान चौक के समीप हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई तथा 12 घायल हुए। घायलों को सैदु शरीफ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक लाल नूर ने बताया कि तीन घायलों की हालत गंभीर है।

सूत्नों ने बताया कि विस्फोट के बाद घटनास्थल पर धुएं का गुबार छा गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की कई दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल को घेर लिया है।

आतंकी निशाने पर शहर


प्रदेश के महत्वपूर्ण महानगरों में 26 अप्रैल तक कोई बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दिए जाने की खुफिया सूचना के बाद शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकी हमले के मद्देनजर होटल, सराय, स्टेशन व बस स्टैंडों के आसपास बारीकी से नजर रखी जा रही है। सार्वजनिक स्थलों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों मंे बम निराधक दस्ते की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारों के अनुसार खुफिया सूचना यह है कि आतंकियों की नजर प्रदेश के जिन बड़े महानगरों पर है उनमें जबलपुर भी शामिल है, इस खुफिया जानकारी ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। लेकिन अधिकारी इस तरह की किसी सूचना से इंकार कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों मुख्यालय से मिली जानकारी के बाद से पुलिस प्रशासन हरकत में है और पूरे शहर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।



इसके तहत शाम होते ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर कड़ी नजर रखने के साथ संदिग्ध दिखने वालों की जांच की जा रही है। सर्तकता बतौर आज रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टॉकीज, होटलों व मॉल के आसपास बम निरोधक दस्ते की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। रात्रि में सिविक संेटर क्षेत्र में बम डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ छानबीन में जुटे ओमती सीएसपी संजय साहू व टीआई डीएल तिवारी ने इस अभियान को नियमित कार्रवाई बताया।



नियमित कार्रवाई



शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तलाशी अभियान, किरायेदारांे, होटल ढाबों की चैकिंग नियमित कार्रवाई के तहत की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है।


प्रदेश का बड़ा शहर



समय-समय पर मिलने वाली सूचनाओं और प्रदेश का बड़ा शहर होने के कारण सर्तकता बतौर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा गतिविधियों का जायजा लिया जा रहा है।


नागपुर से आने वालों पर नजर



सूत्रों के अनुसार खुफिया सूचना के बाद जिले में प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख मार्गो पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और नागपुर से आने आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।


कोलकाता पर आतंकी हमले का खतरा

केन्द्रीय गृह मंत्नालय ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आतंकवादी हमले की आशंका के बारे में चेतावनी जारी की है ।

एयरपोर्ट और काली मंदिर पर हो सकता है आतंकी हमला

मंत्नालय के सूत्नों ने आज यहां बताया कि खुफिया सूचनाओं के अनुसार इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी कोलकाता के कुछ हिस्सों में आतंकवादी कार्रवाइयों को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस को सचेत कर दिया गया है।

पश्चिम बंगाल में विस्फोटक बरामद

पश्चिम बंगाल के आसन सोल में सीआईडी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विस्फोटक बरामद किए हैं। दिल्ली में आतंकी हमले की चेतावनी के बाद विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा हाथ लगा है। इस मामले में पुलिस ने कमरुद्दीन खान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

इलाहाबाद में भी मिला जखीरा : तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के घूरपुर इलाके में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घूरपुर इलाके में स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 16 बोरी अमोनियम नाइट्रेट और 2500 डेटोनटर बरामद किए गए। गिरफ्तार लोगों से विस्फोटक के बारे में पूछताछ की जा रही है।

कल रात दिल्ली में घुसे आतंकी

newdelhi_288
खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार की रात आतंकी घुस गए हैं। आतंकी नेपाल-बांग्लादेश के रास्ते भारत में दाखिल हुए हैं। इन आतंकियों का संबंध पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से है। जानकारी मिली है कि ये आतंकी दिल्ली को दहलाने की फिराक में हैं। गृहमंत्रालय को शुक्रवार रात ही खुफिया सूचना मिली थी। दिल्ली में आतंकी हमले की सूचना के चलते हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। अमेरिका ने दिल्ली में आतंकी हमला होने की चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार अमेरिका ने कहा है कि दिल्ली के करोलबाग, चांदनी चौक, सरोजनी नगर, महरौली, कनॉट प्लेस, जीके आदि क्षेत्र आतंकियों के निशाने पर हैं। अमेरिका की खुफिया एजेंसियों की ओर से यह एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें दिल्ली के उन स्थानों को आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने की बात कही गई है जो काफी भीड़भाड़ वाले होते हैं।

अमेरिका ने कहा है कि आतंकी किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। भारत की राजधानी पर आतंकी हमले की आशंका के चलते केंद्रीय गृहमंत्रालय ने अलर्ट जारी कर रखा है। अमेरिका ने अपने नागरिकों से दिल्ली में सतर्क रहने को कहा है।

पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब किसी आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। हमले की आशंका के चलते हैदराबाद में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत सूचना दें।

लश्कर-ए-तैयबा कर सकता है हमला

अमेरिका की ओर से जारी की गई चेतावनी में कहा गया है कि लश्कर-ए-तैयबा संगठन के आतंकी हमला कर सकते हैं। अमेरिका ने कहा है कि कोई बड़ा आतंकी हमला हो सकता है।

भीड़भाड़ वाले इलाके में न जाएं : गृहमंत्रालय

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने आतंकी हमले की चेतावनी के बाद जनता को एहतियात बरतने को कहा है। मंत्रालय ने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाने के लिए कहा है।

सरकारी इमारतें और पर्यटक स्थल निशाने पर

बताया जा रहा है कि आतंकी सरकारी इमारतों और पर्यटक स्थलों को निशाना बना सकते हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बस सतर्क रहने की जरुरत है।

पुलिस को सूचना दें

दिल्ली पुलिस ने आतंकी हमले के चलते जनता से अपील की है कि यदि इस संबंध में कोई भी जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

मदद मांगेगी दिल्ली

दिल्ली की सरकार केंद्रीय गृहमंत्रालय से सुरक्षा के लिए मदद की गुहार लगाएगी। बता दें कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स होने वाले हैं। ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी रहे तो किसी भी अप्रिय घटना से दिल्ली दहल सकती है। फिलहाल अलर्ट के चलते दिल्ली के मुख्य स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। पुलिस के आला अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया है।

ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया ने भी जारी की एडवाइजरी

दिल्ली में आतंकी हमले की अमेरिका की चेतावनी के बाद ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने भी एडवाइजरी जारी की है।

सुरक्षा के जमीनी हालत कुछ और ही हैं

दिल्ली पुलिस के सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। क्योंकि आतंकी हमले की चेतावनी के बाद भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। यहां तक कि मेटल डिटेक्टर भी जगह घेरने वाले उपकरण के अलावा और कुछ साबित नहीं हो पा रहे हैं।

विस्फोटक बरामद

पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के इलाबाद में पुलिस ने विस्फोटक बरामद किए हैं।

पोते के प्यार में पड़ी दादी

love
लंदन. एक दादी अपने ही पोते के प्यार में गिरफ्तार हो गई है। दादी-पोते की प्रेम कहानी आजकल इंटरनेट पर काफी छाई हुई है। दादी अपने पोते को उसे मिलने वाली पेंशन भी दे रही है ताकि उनका बच्चा इस दुनिया में कदम रख सके। अरे जनाब कुछ गलत मत समझिए उनका बच्चा एक सरोगेट मदर की कोख में पल रहा है।

72 वर्षीय पिअर्ल कार्टर और उनका 26 वर्षीय पोता फिल बैली एक दूसरे के प्यार में पड़ गए हैं। यही नहीं इस दादी ने अपने पोते के लिए अपनी पेंशन से सरोगेट मदर भी ढूंढ ली है। कारण कि पिअर्ल इस उम्र में बच्चे को जन्म नहीं दे सकती है।


बेरिंग सागर में भूकंप के तगड़े झटके

Bering Sea
अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा है कि बेरिंग सागर में रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का भूकंप मापा गया है। आरंभिक इसकी तीव्रता 6.7 आंकी गयी थी। यह भूकंप अलास्का के गैमबेन से लगभग 473 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित स्थान पर महसूस किया गया और इसकी गहराई लगभग 15 किलोमीटर थी। भूकंप का झटका भारतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 41 मिनट पर रूस के पूर्व में स्थित इस सागर में महसूस किया गया।

यहां पांच मिनट बाद रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का भूकंप बाद झटका भी महसूस किया गया। अलास्का में एनकोरेज के अधिकारियों का कहना है कि भूकंप के कारण पश्चिमी तट पर सुनामी की कोई आशंका नहीं है।



अलास्का सुनामी चेतावनी केन्द्र ने भी कहा है कि देश में अभी सुनामी की कोई आशंका नहीं है और यहां सुनामी संबंधी कोई चेतावनी या परामर्श फिलहाल जारी नहीं किया गया है।


मनस्वी ममगाई बनी मिस इंडिया वर्ल्ड

bhaskar
पेंटालून फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2010 का खिताब मनस्वी ममगाई ने जीत लिया है। शुक्रवार की रात आयोजित रंगारंग समारोह में पूर्व मिस इंडिया वर्ल्ड पूजा चोपड़ा ने मनस्वी को यह ताज पहनाया।

बेंगलुरू की निकोल फारिया को पेंटालून फेमिना मिस इंडिया अर्थ चुना गया है। उन्हें यह ताज पूर्व मिस इंडिया अर्थ श्रिया किशोर ने पहनाया। मध्यप्रदेश के देवास की रहने वाली नेहा हिंगे ने पेंटालून फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता है। उन्हें यह ताज पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स एकता चौधरी ने पहनाया।



इस प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन सानिया मिर्जा, चेतन भगत, रितु बेरी और शिल्पा शेट्टी, कुणाल कपूर, विजयेंद्र सिंह और अनुराग बसु की जूरी ने किया।