Saturday, May 1, 2010

बेरिंग सागर में भूकंप के तगड़े झटके

Bering Sea
अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा है कि बेरिंग सागर में रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का भूकंप मापा गया है। आरंभिक इसकी तीव्रता 6.7 आंकी गयी थी। यह भूकंप अलास्का के गैमबेन से लगभग 473 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित स्थान पर महसूस किया गया और इसकी गहराई लगभग 15 किलोमीटर थी। भूकंप का झटका भारतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 41 मिनट पर रूस के पूर्व में स्थित इस सागर में महसूस किया गया।

यहां पांच मिनट बाद रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का भूकंप बाद झटका भी महसूस किया गया। अलास्का में एनकोरेज के अधिकारियों का कहना है कि भूकंप के कारण पश्चिमी तट पर सुनामी की कोई आशंका नहीं है।



अलास्का सुनामी चेतावनी केन्द्र ने भी कहा है कि देश में अभी सुनामी की कोई आशंका नहीं है और यहां सुनामी संबंधी कोई चेतावनी या परामर्श फिलहाल जारी नहीं किया गया है।


No comments:

Post a Comment