
पहली बात :
शोएब पूरी तरह से झूठ बोल रहे थे और आयशा के साथ उन्होंने निकाह किया था। निकाहनामे पर उनके अपने ही हस्ताक्षर है।
दूसरी बात :
चूंकि शोएब ने आयशा को अपनी पत् नी मानतें हुए तलाक दे दिया है इसलिए कानून आयशा शोएब की पहली पत्नी का हक रखती है लेकिन तलाक के बाद शोएब सानिया से विवाह कर सकतें है।
तीसरी बात :
सानिया भले ही शोएब से विवाह कर ले लेकिन शोएब की पहली पत्नी होने का हक कम से कम कागजों में तो उनकों नहीं मिलने जा रहा है। वे शोएब की दूसरी पत्नी के रूप में ही देखी जाएगीं।
चौथी बात :
शोएब कानूनी रुप से बहुत कमजोर पड़ते जा रहे थे और चारों तरफ घिर जाने के बाद उन्होंने लोगों के समझाने बुझाने के बाद तलाक देना ही उचित समझा।
No comments:
Post a Comment