
पाक के सियालकोट में आज शोएब और सानिया निकाह के बाद दावत -ए -वलीमा दे रहे हैं। लेकिन पाक मीडिया से इस तरह की खबर निकलकर आ रही है कि शोएब मलिक ने पाकिस्तान के दो बड़े मीडिया हाउस से इस दावत ए वलीमा की कवरेज के लिए 35 मिलियन की डिमांड की है। हालांकि यह समझौता नहीं हो पाया है। उधर शोएब के ब्रदर इन लॉ ने कहा है कि दावत- ए- वलीमा के कार्यक्रम में मीडिया को दावत ए वलीमा की कवरेज के लिए नहीं बुलाया जा रहा है ।
उधर पाक मीडिया के कुछ चैनलों का कहना है कि सानिया मिर्जा स्थानिय पाक मीडिया से बात नही कर रही है क्योंकि उनका कहना है कि एक भारतीय टीवी चैनल से सानिया का इस संबंध में कांट्रेक्ट है इसलिए वह कोई बात फिलहाल नहीं कर सकती है।
उधर सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा और उनकी बहन अनुम मिर्जा परिवार के 12 सदस्यों के साथ इस दावत ए वलीमा में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। इमरान मिर्जा ने स्थानिय मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वह यहां आकर बेहद अच्छा फील कर रहे हैं और उन्होंने उम्मीद जताई है कि सानिया और शोएब का विवाह बेहद सफल रहेगा।
No comments:
Post a Comment