Monday, April 5, 2010

क्रिकेट और सानिया का पुराना याराना

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से हैदराबाद में 15 अप्रैल को निकाह करते ही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के परिवार में ‘तीन क्रिकेटर कप्तान’ होने का अनोखा रिकार्ड भी शामिल हो जायेगा।

सानिया के पिता इमरान मिर्जा भी मुंबई और हैदराबाद की ओर से क्लब क्रिकेट खेलते थे, लेकिन वह राष्ट्रीय टीम तक नहीं पहुंच पाये । लेकिन उनके परिवार में क्रिकेट का रिश्ता बहुत पुराना रहा है और एशिया में ऐसा पहली बार होगा जब एक पीढ़ी के तीन क्रिकेटर कप्तान रह चुके हों ।

इमरान मिर्जा की मां की बहन के बेटे और सानिया के अंकल दिवंगत गुलाम अहमद 40 और 50 के दशक में तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई कर चुके हैं । उन्होंने बतौर आफ स्पिनर भारतीय टीम की तरफ से 22 टेस्ट मैच खेले हैं ।

सानिया के परिवार का ताल्लुक पूर्व पाकिस्तानी कप्तान आसिफ इकबाल से भी हैं जो गुलाम अहमद की बहन के बेटे हैं । आसिफ 1961 में हैदराबाद से पाकिस्तान चले गये थे और उन्होंने छह बार टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली । दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने ये सभी छह मैच भारत के खिलाफ खेले गये थे ।

अब शोएब मलिक से शादी करते ही सानिया की पीढ़ी में एक और कप्तान (पूर्व कप्तान) शामिल हो जायेगा ।

No comments:

Post a Comment