
निकाह के बाद पहली बार भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और पाक क्रिकेटर शोएब मलिक आज गुरूवार को पाकिस्तान पहुंच गए है। कराची एयरपोर्ट पर जैसे ही दोनों युगल पहुंचे लोग उनको देखने के लिए उमड़ पड़े। एयरपोर्ट पर उपस्थित तमाम फैंस ने दोनों की एक झलक अपने कैमरे में कैद करने का प्रयास किया। पाक मीडिया में भी दोनों को पहली बार पाकिस्तान में एक साथ देखकर कवरेज की खासी होड़ देखी गई।
कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उपस्थित सैकड़ो फैंस ने सानिया के स्वागत में बैनर लगा के रखा था जिस पर लिखा हुआ था वेलकम पाकिस्तान डॉटर इन लॉ। गौरतलब है कि दोनों युगल ने भारत के शहर हैदराबाद में 12 अप्रैल को निकाह किया था और 15 अप्रैल को भारत में दावत - ए- वलीमा का कार्यक्रम हुआ था। दोनों अब पाकिस्तान पहुंच गए है जहां 25 तारीख को सियालकोट तथा 27 अप्रैल को लाहौर में दावत- ए- वलीमा का आयोजन किया जाएगा। इस दावत - ए - वलीमा में लगभग 1200 मेहमानों के आने की संभावना जताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment