
लेकिन अपने पिता के समझाने पर वापस राहुल के पास आ गई हैं। डिंपी ने दो दिन पहले ही राहुल पर हेंगर को हंटर की तरह उपयोग कर मारने का आरोप लगाया था। आज दोनों ही सिद्धिविनायक के मंदिर पहुंचे जहां पर मीडियाकर्मियों से राहुल ने कहा कि हमने प्रार्थना की है कि हमारे सारे विघ्न दूर हो जाएं। राहुल का कहना है कि हम पति-पत्नी अपने बीच के मतभेदों को दूर करेंगे। मैं अपने पति होने का फर्ज निभाऊंगा।
मुझे पीटता था राहुल: पायल
पहली बीवी श्वेता सिंह फिर दूसरी बीवी डिंपी गांगुली और अब पूर्व प्रेमिका पायल रोहतगी ने राहुल महाजन पर पीटने की तोहमत लगाई है। पत्नी डिंपी के साथ हुए झगड़े के नाटकीय अंत के बाद राहुल पर उसकी पूर्व गर्लफ्रेंड पायल ने यह आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है।
कहीं झगड़े की जड़ पायल तो नहीं
वरिष्ठ भाजापा नेता स्व. प्रमोद महाजन के बेटे राहुल और पायल रोहतगी के बीच रहा अफेयर किसी से छुपा नहीं है। दरअसल राहुल और डिंपी महाजन के बीच झगड़े की नींव पायल के अप्रैल महीने में आए एक बयान के बाद ही पड़ी।
उन्होंने तब ‘राहुल तो मुझसे शादी करना चाहते थे’ यह बयान दिया था। इतना ही नहीं पायल ने ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएगा’ इस रियलिटी शो के स्वयंवर में शामिल होने के लिए 1 करोड़ रुपए की ऑफर भी उनकी ओर से मिलने का सनसनीखेज खुलासा किया था। इसके बाद पायल का बयान 28 जुलाई को आया।
इस बार उन्होंने राहुल पर रात के वक्त फोन और एसएमएस कर परेशान करने का आरोप लगाया। महत्वपूर्ण है कि पायल के इस आरोप के अगले दिन यानी 29 जुलाई को ही राहुल ने अपनी दूसरी पत्नी डिंपी की पिटाई की।
बेहद खतरनाक है राहुल
पायल रोहतगी ने राहुल पर ताजा आरोप लगाया कि जब उनके और राहुल के बीच अफेयर चल रहा था, तब राहुल ने उनकी भी कई बार पिटाई की थी। इतना ही नहीं एक बार तो राहुल ने गुस्से में उसका सिर ही दीवार से पटक दिया था।
पायल ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में राहुल को बेहद खतरनाक व क्रूर बताते हुए आरोप लगाया है कि जब वे किसी लड़की को पसंद करते हैं, तो उसे दिन में 200 कॉल करते हैं। और जब गुस्से में होते हैं, तो बेहद खतरनाक बन जाते हैं। पायल का यहां तक कहना है कि पत्नी डिंपी से मारपीट होने के बाद राहुल ने उसे फोन किया और कहा कि यदि उसने उसे नहीं अपनाया, तो वह आत्महत्या कर लेगा।
No comments:
Post a Comment