
जबकि फोन पर मां से बाचतीच के दौरान जब उसने खुद को बेहद अकेला महसूस करने की बात कही, तो मां ने राहुल का घर छोड़कर कोलकाता आने की सलाह दी। पति राहुल से सुलह के एक दिन बाद ही डिंपी के आये इस बयान से साफ हो जाता है कि ‘पति, पत्नी और वो’ इस झगड़े में अभी और रोमांचक मोड़ आने बाकी है।
वैसे राहुल से स्वयंवर करने से पहले डिंपी के भी नील शाह नामक युवक से अफेयर था। लिहाजा पूरे विवाद के लिए सिर्फ और सिर्फ राहुल को ही उनके करीबी दोस्त जिम्मेदार नहीं मानते हैं।
No comments:
Post a Comment