इस्लामाबाद की मरगला पहाड़ियों में बुधवार को पाकिस्तान की निजी विमान सेवा एयर ब्लू के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 155 लोगों की मौत हो गई। विमान तुर्की से कराची के रास्ते इस्लामाबाद आ रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान बहुत कम ऊंचाई पर उड़ रहा था। थोड़ी देर में ही यह धमाके के साथ आग के गोले में तब्दील हो गया। हादसे के वक्त राजधानी में बारिश हो रही थी और घना कोहरा छाया हुआ था। हादसा संभवत: खराब मौसम की वजह से हुआ। विमान का मलबा दो पहाड़ियों के बीच फैल गया और मानव अंग भी इधर-उधर बिखरे दिखाई दिए। इससे बचाव कर्मियों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने विमान में सवार सभी लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। प्रारंभिक खबरों में कुछ यात्रियों के बचने बात कही गई थी। हादसे की शिकार एयरबस ए-321 में 147 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे हुआ। विमान इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर उतरने वाला था।






No comments:
Post a Comment