Friday, July 30, 2010

:तेरे बिन लादेन

फिल्म:तेरे बिन लादेन


निर्माता:पूजा शेट्टी देवड़ा ,आरती शेट्टी

डायरेक्टर:अभिषेक शर्मा

स्टार कास्ट:अली जाफर,प्रद्युमन सिंह,सुगंध गर्ग,निखिल रत्नपारखी,पीयूष मिश्रा,राहुल सिंह,सीमा भार्गव ओर बैरी जॉन

स्टार रेटिंग:3 1/2

बहुत ही कम फिल्में ऐसी होती हैं जो रिलीज़ होने से पहले सुर्खियां बटोरती हैं मगर वह लोगों की उम्मीद पर भी उतनी ही उतर पाती हैं जितनी की उसकी चर्चा की जाती है|तेरे बिन लादेन एक ऐसी ही फिल्म है|यह फिल्म भारतीय सिनेमा में आ रहे बदलाव का एक जबरदस्त उदहारण है|फिल्म की कहानी बहुत ही सिंपल है मगर फ्रेश है मगर उससे भी प्रभावशाली है फ़िल्म का ट्रीटमेंट|


अभिषेक शर्मा द्वारा लिखी गई बेहतरीन पटकथा ओर उससे भी मज़ेदार हैं फ़िल्म के डायलॉग जो की आपको गुदगुदा जाते हैं|सबसे बड़े आतंकवादी ओसामा बिन लादेन पर बिना किसी कीभावनाओं को आहात किए बगैर यह फिल्म आपको बांधे रखने में सफल नज़र आती है|यहां तक की बिन लादेन ही इस फिल्म की कहानी की जान बनकर उभरता है|


फिल्म की कहानी आधारित है अली हसन(अली जाफर) पर जो कि पाकिस्तानी चैनल 'सी'न्यूज़ का एक लोकल रिपोर्टर है ओर अमेरिका में बसने का खवाब देखता रहता है |अली अमेरिका जाने के लिए कुछ भी कर सकता है| एक फर्जी वीजा बनाने वाली कंपनी अली से बीस लाख रुपए लेकर उसे अमेरिका पहुंचाने की बात कहती है और अली बीस लाख रुपए जुटाने में लग जाता है|


एक दिन अचानक अली और उसके कैमेरा पर्सन गुल(निखिल रत्नापारखी)की नज़र पड़ती है एक पोल्ट्री फार्म मालिक नूरा(प्रद्युमन सिंह)पर जिसकी शक्ल हूबहू मिलती है दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से|नूरा को देखकर अली और गुल मिलकर उसकी विडियो कैसेट बनाकर चैनल मालिक मजीद(पीयूष मिश्रा)को बेचने का प्लान बनाते हैं जिसमें वह यह दिखाएंगे कि ओसामा बिन लादेन पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट जोर्ग बुश को चेतावनी दे रहा है|


इस विडियो कैसेट से अमरीकी ख़ुफ़िया तंत्र में खलबली मच जाती है जिसके प्रमुख है टेड(बैरी जॉन)और वह पूरे पाकिस्तान में लादेन और उसके खबरी (अली) को ढूंढने के लिए एक मिशन चला देते हैं| अली भी पकड़ा जाता और ओसामा का हमशक्ल नूरा भी|अब आगे क्या होता है और क्या अली कभी अपने सपने को पूराकर पाता है फिल्म में यह देखना बहुत ही दिलचस्प बन जाता है|


डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने कमाल का निर्देशन किया है|फिल्म की एडिटिंग और स्क्रीनप्ले भी बहुत ही बढ़िया है|नकली ओसामा ने डरावने हावभाव बहुत ही बेहतरीन हैं और यही फिल्म की जान है|अली औरकैमरामेन ने फिल्म में खूब हंसाया है|


अभिनय की बात की जाए तो अली जाफर और प्रद्युमन सिंह का अभिनय बेहतरीन है|निखिल और सुगंधा गर्ग ने अपना रोल बखूबी निभाया है|साफ़ तौर पर कहा जाए तो तेरे बिन लादेन एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है और इसे जरुर देखना चाहिए|

No comments:

Post a Comment