Friday, July 30, 2010

'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई'

प्रोड्यूसर:एकता कपूर,शोभा कपूर
डायरेक्टर:मिलन लुथरिया
कलाकार:अजय देवगन,इमरान हाश्मी,कंगना राणावत,प्राची देसाई और रणदीप हुड्डा
रेटिंग:3रिलीज़ से पहले कई विवादों में फंस चुकी फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' कहने की जरुरत नहीं 70 के दशक पर आधारित एक फिल्म है|फिल्म की कहानी है घूमती है सुल्तान मिर्ज़ा(अजय देवगन) और शोएब खान(इमरान हाश्मी)के इर्द गिर्द जिनकी कहानी को एसीपी एग्नल विल्सन सुनाता है|एसीपी एग्नल विल्सन की भूमिका अदा की है रणदीप हुड्डा ने|
फिल्म की शुरुआत होती है एसीपी(रणदीप हुड्डा)पर फिल्माए गए एक सीन से जहां वह अस्पताल में भर्ती है क्यों कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश की है|एसीपी से मिलने उसके एक उच्च अधिकारी आते हैं और एसीपी से यह जानने की कोशिश करते हैं कि उसने एक काबिल पुलिस अफसर होते हुए भी आत्महत्या करने जैसा कदम क्यों उठाया|तब एसीपी उन्हें सुल्तान(अजय देवगन) की कहानी सुनाता है|वह सुल्तान की मौत का जिम्मेदार खुद को मानता है जिसकी मौत के बाद मुंबई वह मुंबई नहीं रही जो पहले हुआ करती थी|
कहानी कुछ यूं आगे बढ़ती है...सुल्तान मिर्ज़ा नाम का एक छोटा सा बच्चा बाढ़ के पानी में बहता हुआ मुंबई आ जाता है|यह छोटा बच्चा(सुल्तान)मजदूरी कर अपना पेट भरता है|


इसी दौरान उसकी मुलाक़ात ऐसे गलत लोगों से हो जाती है जो उसे ज्यादा पैसा कमाने का लालच देते हैं और फिर वह बड़ा होकर एक स्मगलर बन जाता है|वह पैसा कमाने के लिए गलत रास्ते का इस्तेमाल तो करता है मगर साथ ही दरियादिल भी है|वह गरीबों का मसीहा है|
इस दमदार माफिया को कोई नहीं झुका सकता मगर उसकी केवल एक ही कमजोरी है रिहाना जिसका किरदार निभाया है कंगना राणावत ने|रिहाना एक चर्चित अदाकारा है|किस्मत इन दिनों को आमने सामने लेकर आती है और सुल्तान रिहाना को प्रपोज़ कर देता है|
काफी सोचने के बाद रिहाना भी सुल्तान का प्रेम प्रस्ताव मंजूर कर लेती है और फिर शुरू होता है इन दोनों का रोमांस|जिसे काफी दिलचस्प रेट्रो अंदाज़ में फिल्माया गया है|


इन दोनों की प्रेम कहानी के बाद फिल्म की कहानी घूमती है शोएब खान(इमरान हाश्मी)की तरफ जो कि एसीपी एग्नल के अंडर काम करने वाले एक पुलिस इन्स्पेक्टर का बेटा है|शोएब बहुत ही तेज़ तर्रार,चालक किस्म का इन्सान है जो पैसों के लिए कुछ भी कर सकता है|
शोएब के पिता को अपने बेटे की करतूतों की पूरी जानकारी है|इसलिए उसे सुधारने के लिए वह सुल्तान का दरवाज़ा खटखटाता है|सुल्तान शोएब के पिता की बात सुन उसे एक दुकान खोलकर देता है|


शोएब एक ज्वेलरी शॉप में काम करने वाली एक लड़की मुमताज़(प्राची देसाई) से दीवानों की तरह प्यार करता है|इसी दौरान शोएब से सुल्तान प्रभावित हो जाता है और उसे अपनी गैंग में शामिल कर लेता है|जल्द ही शोएब सुल्तान का खास आदमी बन जाता है|
इसी दौरान सुल्तान की गर्ल फ्रेंड रिहाना की तबियत अचानक बहुत बिगड़ जाती है|अस्पताल में इलाज़ के दौरान पता चलता है की रिहाना के दिल में छेद है और वह इस दुनिय में चंद दिनों की ही मेहमान है|
सुल्तान को यह बात बुरी तरह तोड़ देती है और वह रिहाना की ख़ुशी के लिए सारे बुरे काम छोड़ चुनाव में खड़े होकर गरीबों की मदद करने का फैसला करता है और इसलिए कुछ दिनों के लिए दिल्ली जाता है|दिल्ली जाने से पहले वह अपने सारे कारोबार की जिम्मेदारी शोएब को देकर जाता है|
सुल्तान की गैर मौजूदगी में शोएब आज़ादी का गलत फायदा उठाता है और ऐसे गैर क़ानूनी काम करता है जिससे मुंबई में अशांति फैल जाती है और कई लोगों की मौत हो जाती है| वह इतना गिर जाता है की एक चुनावी रैली के दौरान सुल्तान को मरने का प्लान भी बनाता है और उसे मरकर उसकी सारी सत्ता अपने नाम कर लेता है|


एसीपी एग्नल को इसी बात का अफ़सोस होता है की सब कुछ पता होते हुए भी वह सुल्तान को नहीं बचा पाते इसलिए वह भी आत्महत्या कर अपने गुनाह का प्रायश्चित करने का प्रयास करता है|
काफी नकारने के बाद भी फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड डान हाजी मस्तान और दाउद इब्राहीम के रिश्तों पर ही आधारित नज़र आती है|फिल्म की कहानीको एक रेट्रो टच देने की कोशिश जरुर की गयी है मगर फिल्म मेकर इसमें ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं|कहानी के प्रभावशाली संवाद दर्शकों को अंत तक बांधे रखने में कामयाब होते हैं|फिल्म की सिनेमाटोग्राफी जबरदस्त है जो की कलाकरों के किरदार को स्थापित करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है|
अजय देवगन की एक्टिंग जानदार है और इमरान हाश्मी ने भी शोएब के रोड साइड रोमो वाले किरदार को बखूबी निभाया है|रेट्रो स्टाइल में कंगना राणावत बहुत ही खूबसूरत लगी हैं|
उन्हें देखकर पुरानी अभिनेत्रियों की याद ताज़ा हो जाती है|प्राची देसाई का अभिनय ठीक ठाक है और उनका बौबी लुक भी कुछ खास प्रभावी नहीं है |आजकल फिल्म के प्रभाव को बनाए रखने के लिए उसमें गानों की संख्या घटाई जा रही है मगर इस फिल्म के रोमांटिक गाने दर्शकों को बेहद पसंद आएंगे|यह फिल्म दर्शकों को जरुर पसंद आएगी|

No comments:

Post a Comment