Friday, July 23, 2010

फिल्म रिव्यू:खट्टा मीठा

स्टार कास्ट:अक्षय कुमार,त्रिशा कृष्णन,मकरंद देशपांडे,राजपाल यादव,नीरज वोरा,मिलिंद गुणाजी,असरानी,अरुणा ईरानी,उर्वशी शर्मा,मनोज जोशी,टीनू आनंद,कुल भूषण खरबंदा,जॉनी लीवर


प्रोड्यूसर:अक्षय कुमार


डायरेक्टर:प्रियदर्शन


स्टार रेटिंग:3


'हेरा फेरी','हंगामा','भूल भुलैया' और 'छुप छुप के'जैसी फिल्मों के बाद डायरेक्टर प्रियदर्शन एक और नई कॉमेडी फिल्म लेकर आए हैं जिसका नाम है खट्टा मीठा। यह फिल्म 1989 में बनी मलयालम फिल्म वेल्लानाकालुड़े नाडू का रिमेक है जिसे प्रियदर्शन ने ही बनाया है।


फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है अक्षय कुमार और त्रिशा कृष्णन ने। फिल्म की कहानी घूमती है अक्षय कुमार के इर्दगिर्द जिन्होंने इस फिल्म में सचिन टिच्कुले नाम के एक रोड कांट्रेक्टर की भूमिका अदा की है।


सचिन टिचकुले एक बहुत बड़ा आदमी बनना चाहता है मगर परेशानी यह है कि उसके पास घूस देने के पैसे नहीं हैं|वह जहां रहता है वह इलाका बहुत ही पिछड़ा हुआ है|सचिन के सामने मुश्किलें और बढ़ जाती हैं जब उसकी एक्स गर्लफ्रेंड (गहना गणपुले)त्रिशा शहर की म्युनिस्पल कमिश्नर बन कर आ जाती है|


गहना सचिन से नफरत करती है और अपने इलाके में वह भ्रष्टाचार को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करती|अक्षय का किरदार इस फिल्म में प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर.के लक्ष्मण के कॉमन मैन(आम आदमी)वाले कार्टून केरेक्टर से मेल खाता है|


हंसी मजाक के जरिए फिल्ममें भ्रस्टाचार जैसे गंभीर मुद्दे पर चोट करने की कोशिश की गई है|किस तरह भ्रष्टाचार और घूसखोरी की वजह से आज किसी भी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में कोई काम संभव नहीं होता|इस फिल्म में यही दिखाने की कोशिश की गई है|


फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी और बरसात में बदहाल होती सडकों के जरिए सरकारी महकमे पर व्यंग्य आपको हंसा हंसा कर लोट पोट कर देंगे|यह फिल्म अन्य कॉमेडी फिल्मों की तरह सेंसलेस नहीं है बल्कि इसमें एक सन्देश देने की कोशिश की गई है|मगर फिल्म के डायलॉग उतने प्रभावशाली नहीं हैं जितने इस फिल्म की कहानी के हिसाब से होने चाहिए|


रिमेक होने के बावजूद निर्देशक प्रियदर्शन इस फिल्म को प्रभावी ढंग से पेश करने में सफल रहे हैं|फिल्म के शुरूआती दो घंटे कैसे बीत जाते हैं पता ही नहीं चलता मगर आखिरी के चालीस मिनट उतने प्रभावी नहीं है|फिल्म के क्लाइमेक्स को और रोचक बनाया जा सकता था|


अभिनय की बात की जाये तो खट्टा मीठा में अक्षय कुमार की बेहतरीन अदाकरी देखने को मिली है|उनकी कॉमिक ट्यूनिंग कमाल की है|कॉमेडी सीन्स में अक्षय की टाइमिंग कमाल की नज़र आई है|फिल्म के शुरूआती कुछ द्रश्यों में अक्षय को कॉलेज बॉय की तरह दिखाया गया है जिसमें वह बहुत ही कूल नज़र आए हैं|


त्रिशा ने छोटे से रोल में अच्छा काम किया है|राजपाल यादव का अभिनय जानदार है और बच्चों को उनका रोल काफी पसंद आएगा|नीरज वोरा,मिलिंद गुणाजी,असरानी,अरुणा ईरानी,उर्वशी शर्मा,मनोज जोशी,टीनू आनंद,कुल भूषण खरबंदा,जॉनी लीवर जैसे कलाकारों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है|वी .मनिकंदन की सिनेमेटोग्राफी अव्वल दर्जे की है|फिल्म के गाने अच्छी लोकेशंस पर फिल्माए गए हैं और मधुर भी हैं|कोरियोग्राफी भी गाने के हिसाब से ठीक है|फिल्म के पहले हिस्से की एडिटिंग काफी अच्छी है मगर आखिरी के द्रश्यों में एडिटिंग को और प्रभावशाली बनाया जा सकता था|


फिल्म खट्टा मीठा एक अच्छी मनोरंजक फिल्म है जिसमें कॉमेडी,एक्शन,रोमांस जैसे सारे मसालों के साथ एक सन्देश भी दिया गया है|

No comments:

Post a Comment